अगली ख़बर
Newszop

Jokes: पति-पत्नी रात को टहलने निकले, अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा… पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

संता– लो लाईट चली गयी ।

बंता – लाईट चली गयी तो क्या हुआ, बहुत गर्मी लग रही है,
पंखा तो चालू कर ।

संता– लो कर दी न तूने महामुर्खो वाली बात…

अरे पगले…

अगर पंखा चालू कर दिया तो

ये मोमबत्ती बुझ नहीं जायेगी !!!

Joke 2:

एक बात समझ में नहीं आती मेरे !

पाकिस्तान हमसे इतनी बार लड़ा है,

और जीता एक भी बार नहीं और

किसी देश से तो वो लड़ा भी नहीं है ।

फिर भी उनके ऑफिसर की वर्दी पर इतने सारे मेडल होते है…

तो फिर क्या, सालों ने इतने मेडल

चिडि़या उड़ तोता उड़ खेल में जीते है ?

image

Joke 3:

इसे पढ़ना मना है – खतरा

जहाँ लिखा होता है “पार्किंग करना मना है ।”

लोग वहीं पे पार्किंग करते है ।

जहाँ लिखा होता है “यहाँ थूंकन मना है”

लोग वहीं थूंकते है ।

जहाँ लिखा होता है “यहाँ कचरा फेंकना मना है ।”

लोग वहीं कचरा फेंकते है ।

जाने क्युं लोग ना कहों वहीं काम करते है ?

अब, आप खुद को ही ले लो,

सबसे उपर लिखा था “इसे पढ़ना मना है”

लेकिन फिर भी जनाब पढ़ेंगे जरूर 

Joke 4:

एक लॉजिक तो मैं आज तक समझ नहीं पाया ।

“धीरे धीरे बोलों, दीवारों के भी कान होते है !”

अरे भाई, मान लो की अगर कान होते है । पर जुबान तो नहीं होती न…

.

साले ने अगर सुन भी लिया तो किसी को बतायेंगा कैसे ??

बचपन से स्मार्ट हूँ, पर कभी घमंड नहीं किया…

image

Joke 5:

पति-पत्नी रात को टहलने निकले ।

अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा,

दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा…

बचने का कोई रास्ता न देख, पति ने अपनी पत़्नी को सिर के उपर उठा लिया, जिस्से अगर कुत्ता काटे तो उसे काटे, पत्नी को नहीं ।

थोड़ी देर बाद, कुत्ता भौंकते भौंकते चला गया ।

पति ने चैन की साँस ली…

उसने पत्नी को नीचे उतारा, सोचा की पत्नी यह देख, उसे गला लगा लेगी, पर “तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया”

पत्नी चिल्लाई : “आजतक मैंने कुत्ते को भगाने के लिये डंडा या पत्थर फैंकते देखा है,

पर एसा आदमी पहली बार देख रही हूँ, जो एक कुत्ते को भगावने के लिये
अपनी बीवी को फैंकने के लिये तैयार था ।”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें